Realme Phones Capturing user Data: Realme एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है, जिसने बहुत कम समय में बाजार में अपना दबदबा कायम किया है। लेकिन अब चीन की यह कंपनी सवालों के घेरे में है। एक ट्विटर यूजर ने रियलमी के फोन में मौजूद एक ऐसे फीचर की जानकारी दी है जो बिना यूजर की जानकारी के डेटा कलेक्ट कर रहा है। Realme Phones में यह फीचर Enhanced Intelligent Services है जो डिवाइस से जुड़ी जानकारी के अलावा, ऐप यूजेज डेटा और दूसरी यूजर इन्फो बिना यूजर की सहमति के कलेक्ट कर रहा है। ट्विटर पर सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार इस मामले की जांच और पड़ताल करेगी।
बता दें कि राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ओरिजिनल ट्वीट को रीट्वीट करके जांच की बात कही। ओरिजिनल ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है जिसमें चीन के स्मार्टफोन ब्रैंड रियलमी (Realme) के खिलाफ बिना यूजर सहमित के ऑटोमैटिक एन्हेंस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज फीचर ऑन होने की जानकारी दी गई है। इस ट्वीट को ऋषि बागरी (Rishi Bagree) नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। बता दें कि ऋषि को सोशल मीडिया पर एकतरफा कॉन्टेन्ट शेयर करने के लिए जाना जाता है।
BBK Electronics के पास है रियलमी का मालिकाना हक
ओरिजिनल ट्वीट में कहा गया है कि Enhanced Intelligent Services ऑप्शन डिफॉल्ट तौर पर ऑन रहता है। और इस फीचर का इस्तेमाल भारतीय यूजर्स के डेटा जैसे कॉल लॉग, एसएमएस और लोकेशन की जानकारी चीन के साथ शेयर करने के लिए किया जा रहा है।
बता दें कि रियलमी की पेरेंट कंपनी BBK Electronics है और इसका हेडक्वार्टर चीन के ग्वांगझू में है। गौर करने वाली बात है कि Vivo, Oppo, OnePlus, iQOO सभी स्मार्टफोन कंपनियों का मालिकाना हक बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के पास है। भारत में इन सभी चीनी कंपनियों का बाजार के बड़े हिस्से पर कब्जा है।
ऋषि बागरी ने Enhanced Intelligence Services फीचर को डेटा चोरी का जिम्मेदार बताया है और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस मामले की जांच की बात भी कही है। ऐसा लगता है कि यह फीचर एक घुसपैठिये की तरह काम कर रहा है। हमारे सहयोगी Indianexpress.com ने भी Realme 11 Pro स्मार्टफोन में इस फीचर को डिफॉल्ट तौर पर ऑन देखा। Jansatta.com इस बात की पुष्टि करता है कि हमारे पास मौजूद OnePlus 9 स्मार्टफोन में भी यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर हमें ऑन मिला।
फोन की सेटिंग्स (Settings) में मौजूद जानकारी के मुताबिक, Enhanced Intelligent Services, फोन में मौजूद कई फीचर के लिए जरूरी है। फोन के चार्जिंग ऑप्टिमाइज़ेशन फीचर को लोकेशन इन्फो और ऐप यूजेस स्टेटिस्टिक्स, वॉलपेपर और दूसरे पर्सनलाइज़ेशन फीचर को अनरीड मैसेज,मिस्ड कॉल व दूसरी जरूरी जानकारी कलेक्ट करने की जरूरत होती है। फोन के UI में फीचर के इन्फोर्मेशन पेज पर यह जानकारी दी गई है।
सैमसंग के फोन भी कलेक्ट कर रहे डेटा
लेकिन आपको बता दें कि यह फीचर सिर्फ चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड तक ही सीमित नहीं है। जब हमने Samsung Galaxy S20FE स्मार्टफोन की प्राइवेसी सेटिंग्स देखीं तो पाया कि दक्षिण कोरियई कंपनी के फोन में भी इसी तरह का एक फीचर Send diagnostic data डिफॉल्ट तौर पर ऑन था। सैमसंग की बात करें तो फोन में इस डायग्नोस्टिक डेटा के साथ आपके फोन की दूसरी जानकारी भी शेयर कर ली जाती है।
फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर कंपनियां, यूजर्स के फोन से डेटा क्यों कलेक्ट कर रही हैं? आखिर यूजर डेटा कलेक्ट करने के बारे में कंपनियों की प्लानिंग क्या है? अगर यह फंक्शन प्रॉडक्ट के लिए जरूरी है और इससे सर्विसेज पर असर पड़ता है तो फीचर ऑन करने से पहले यूजर की सहमति क्यों नहीं ली जा रही।
कैसे टर्न ऑफ करें Enhanced Intelligent Services
- सबसे पहले फोन की Settings में जाएं
- फिर Additional Settings में जाकर System Services ऑप्शन पर टैप करें
- इसके बाद Enhanced Intelligent Services टर्न ऑन दिखेगा, इसे टर्न ऑफ कर दें