Realme C3i Price, Realme Mobile: रियलमी ने अपने latest smartphone रियलमी सी3आई को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस 5000 mAh battery mobile वाले Realme Phone में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। आइए आपको फोन के अन्य फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।

Realme C3i specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला रियलमी सी3आई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।

डिस्प्ले: इस Realme Phone में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।

Realme C3i processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी70 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

यह भी पढ़ें– Realme X3 भारत में लॉन्च, 64MP कैमरा सेंसर वाले इस फोन में हैं कई खूबियां, जानें कीमत, सेल तारीख

बैटरी क्षमता: इस Realme Smartphone में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ेंRealme X3 Superzoom: भारत में दो सेल्फी कैमरे वाला ये दमदार फोन लॉन्च, जानें कीमत और सेल तारीख

कनेक्टिविटी: इस Realme Phone में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई, वीओएलटीई, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5 और जीपीएस सपोर्ट मिलेगा।

Realme C3i Camera

कैमरा सेटअप की बात करें को फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा सेंसर 12MP का है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो यूजर को नाइटस्केप, एचडीआर, स्लो मो, क्रोमा बूस्ट, पोर्ट्रेट मोड और पीडीएएफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा फीचर्स की बात करें तो यूजर को एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।

new smartphones 2020: Realme C3i Price

रियलमी के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, फोन के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 25,90,000 (लगभग 8,500 रुपये) है। फिलहाल 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी नहीं मिली है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4x75x8.95 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है।

Upcoming WhatsApp Features: यूजर्स के लिए जल्द आने वाला है ये खास फीचर, ऐसे आएगा आपके काम

Apple iOS 14 Device List: इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट