कुछ दिन पहले ही Realme ने अपना सस्‍ता स्‍मार्टफोन Realme C35 पेश किया था। जिसकी सेल अब फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है यानी अब इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसे आप रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। Realme C35 50MP प्राइमरी कैमरा और साथ में दो माइक्रो कैमरा दिया जाता है। इसके आलावा 5,000mAh बैटरी और Unisoc चिपसेट दिया जाता है।

स्पेसिफिकेशन
इसमें सेल्‍फी के लिए Sony सेंसर वाला 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जाता है। कंपनी के C सीरीज का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें डायनेमिक रैम एक्सपेंशन (डीआरई) टेक्नोलॉजी शामिल है। इसमें ऑक्टा-कोर 12nm प्रोसेसर Unisoc T616 दिया जाता है। यह 6.6-इंच की FHD स्क्रीन के साथ भी आता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W टाइप-सी चार्जर भी दिया जाता है।

कीमत
Realme C35 दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB+64GB में 11,999 रुपये और 4GB+128GB की कीमत 12,999 रुपये में आता है। साथ ही यहा दो रंग वेरिएंट की भी पेशकश करता है, जिसमें ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन है।

क्‍या है ऑफर्स
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई रियलमी सी 35 की सेल शुरू हुई है। जिसपर SBI कार्ड से लेकर एक्‍सचेंज ऑफर्स दिया जा रहा है। अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए मोबाइल खरीदते हैं तो 750 रुपये तक की छूट है, जबकि केवल ट्रांजैक्‍शन करने पर 250 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा एक्‍स‍िस बैंक का कार्ड यूज करने पर आपको 5 फीसद का अल्टिमेट कैशबैक दिया जाता है। वहीं जब आप एक्‍सचेंज ऑफर्स पर मोबाइल खरीदते हो तो आपको 11,550 रुपये की छूट दी जाती है।

यह भी है ऑफर्स
इसके साथ ही 6 महीने का गाना प्‍लस का सब्‍सक्रिप्‍शन दिया जाता है। वहीं फ्लिपकार्ट के 100 रुपये के गिफ्ट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं। जबकि Flipkart Pay Later transaction से आप iPad and EGVs पर 5000 रुपये जीत सकते हैं।