चीनी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में एक नया सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। Realme C35 स्मार्टफोन को सी- सीरीज में पेश किया गया है। यह फोन को हाल ही में लॉन्‍च हुए पोको और रेडमी के फोन को टक्‍कर देता है। यह फोन एक एक बॉक्सी डिज़ाइन देता है। साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी पेश किया गया है।

Realme C35 में 6.6-इंच FHD + डिस्प्ले, Unisoc T616 12nm चिपसेट, 5000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Android 11 OS जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C35 की भारत में कीमत
रियलमी ने भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखते हुए कम कीमत में Realme C35 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये दिया गया है। वहीं 4GB + 128GB के लिए इसकी कीमत 12,999 दिया गया है। यह फोन ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक कलर विकल्‍प में आता है। यह फोन 12 मार्च को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक Realme वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

Realme C35 स्पेसिफिकेशंस
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, मानक 60Hz रिफ्रेश रेट, 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 600nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है। यूनिसोक T616 12nm चिपसेट के साथ इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा
Realme C35 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर), 2MP का मैक्रो लेंस (f/2.4 अपर्चर), f/2.8 अपर्चर वाला VGA B&W पोर्ट्रेट सेंसर है। जबकि सेल्‍फी के लिए आपको 8MP का कैमरा दिया जाता है। यह एंड्रॉइड 11 ओएस पर संचालित है।

कनेक्टिविटी
Realme C35 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.4×75.6×8.1mm और वज़न 189 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।