Realme ने अपना एक और फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Realme C31 एक नया एंट्री सेगमेंट स्मार्टफोन है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 octa-core प्रोसेसर दिया जा रहा है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है।
Realme C31 स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.5 इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है। Realme C31 स्मार्टफोन 12nm Unisoc T612 प्रोसेसर पर आधारित है। इसे 4GB RAM तक जोड़ा जा सकता है।
कैमरा
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ दिया जाता है, जिसे 4x तक जूम किया जा सकता है। इसके अलावा एक 2MP का माइक्रो सेंसर f/2.8 अपर्चर लेंस के साथ दी जा रही है। वहीं f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ अनस्पेसिफाइड कैमरा भी दिया जा रहा है। जबकि सेल्फी के लिए आपको 5MP का कैमरा मिलता है।
कीमत और उपलब्धता
Realme C31 दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 3GB+32GB वेरिएंट के लिए 8,999 रुपये देना होगा। जबकि 4GB+64GB वेरिएंट फोन के लिए आपको 9,999 रुपये खर्च करना होगा। यह फोन दो कलर वेरिएंट लाइट सिल्वर और डार्क ग्रीन में उपलब्ध होगा। यह फोन 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए realme.com, Flipkart पर उपलब्ध होगा।
45 दिन तक चलेगी बैटरी
कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो Realme C31 में 4G LTE, Wi-Fi (2.4 GHz), Bluetooth v5, 3.5mm हेडफोन जैक, और USB टाइप-C पोर्ट दिया जा रहा है। इसके साथ ही सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, मैग्नेटिक वाला सेंसर और एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह स्टैंडबाय मोड पर 45 दिन तक चल सकती है।