Realme ने भारत में अपनी C-Series का नया बजट स्मार्टफोन लॉन् कर दिया है। लेटेस्ट Realme C30s को देश में 8000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया गया है। रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच स्क्रीन, फिंगरप्रिंट रीडर और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज और रैम ऑप्शन के साथ आता है। इसी हफ्ते कंपनी ने अपनी नार्ज़ो सीरीज में भी Realme Narzo 50i Prime हैंडसेट को इसी प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध कराया था। आपको बताते हैं नए रियलमी सी30एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Realme C30s Price in india
रियलमी सी30एस क के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत देश में 7,499 रुपये है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,888 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस की बिक्री 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन स्ट्रिप ब्लैक और स्ट्रिप ब्लू कलर में आता है।
रियलमी सी30एस स्मार्टफोन की बिक्री 22 सितंबर से रात 12 बजे फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर के लिए शुरू हो जाएगी। वहीं आम ग्राहकों के लिए फोन को 23 सितंबर रात 12 बजे से रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C30s Specifications
रियलमी सी30एस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन मोटे बेज़ल और साइड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आथा है।
रियलमी के इस नए बजट फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। रियलमी के इस फोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। हैंडसेट में ARM Cortex-A55 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme UI Go एडिशन के साथ आता है।
रियलमी सी30एस में रियर पर सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। रियर पर एलईडी फ्लैश भी मिलता है। रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी30एस में 4G, ड्यूल-सिम, वाई-फाई