Realme C30 स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते देश में लॉन्च किया गया था। अब रियलमी का यह बजट फोन देश में पहली बार बिक्री के लिए सोमवार को उपलब्ध कराया जाएगा। एंट्री-लेवल रियलमी सी30 स्मार्टफोन बाजार में मौजूद सबसे किफायती फोन में से एक है। रियलमी सी30 में UniSoc प्रोसेसर, 3 जीबी तक रैम, 5000mAh बैटरी और 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च ऑफर के बारे में सबकुछ…
Realme C30 Price in India
रियलमी सी30 के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,299 रुपये है। रियलमी सी30 स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी स्टोर पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को ICICI नेट बैंकिंग के जरिए खरीदने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह ऑफर सिर्फ रियलमी स्टोर के जरिए खरीदारी करने पर ही उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से फोन को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। रियलमी का यह फोन ले ब्लू और बैम्बू ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा।
Realme C30 Specifications
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन में डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। रियलमी C-series के इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में माली G57 GPU दिया गया है। फोन में 2 जीबी व 3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल कैमरा है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। रियलमी सी30 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मौजूद है।
रियलमी सी30 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G, 2.4 गीगाहर्ट्ज़ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.1 × 75.6 × 8.5 मिलीमीटर और वजन 182 ग्राम है। डिवाइस में Realme UI Go Edition मिलता है जो ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है।