Realme C3 Launch Date in India: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने पिछले साल अप्रैल में Realme C2 को भारतीय बाजार में उतारा था और अब कंपनी रियलमी सी2 स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन Realme C3 को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस बात से पर्दा उठाया है कि कंपनी अगले महीने भारत में अपनी सी-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन रियलमी सी3 को लॉन्च करेगी।
Realme ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अगले महीने भारत में Realme C3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। आइए अब आपको रियलमी 3 लॉन्च डेट के बारे में जानकारी मुहैया कराते हैं। Realme C3 को अगले महीने 6 फरवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक Facebook पेज़ और Youtube चैनल पर होगी। Realme द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट पर एंटरटेंमेंट का सुपरस्टार (Entertainment ka Superstar) टैगलाइन लिखा है।
इनवाइट पर आगामी रियलमी स्मार्टफोन की भी झलक देखने को मिली है। Realme C3 का डिज़ाइन रियलमी के पहले लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन के समान नज़र आ रहा है। फोन के फ्रंट पैनल पर ऊपर की तरफ वाटरड्रॉप नॉच है।
फोन के पिछले हिस्से में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप की झलक मिली है। फोन के दाहिनी तरफ पावर बटन है, ऐसे में हो सकता है फोन के बायीं तरफ वॉल्यूम बटन दिया गया हो। तस्वीर में Realme C3 का ब्लू कलर वेरिएंट नज़र आ रहा है। फिलहाल रियलमी के आगामी स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
Realme C2 Features: याद करा दें कि फोन में 6.1 इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जान फूंकने के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Poco X2 भारत में 4 फरवरी 2020 को होगा लॉन्च, इन खूबियों से हो सकता है लैस
Airtel Xstream का धांसू ऑफर: Google Nest Mini पर मिल रहा 2,800 रुपये का डिस्काउंट, जानें डिटेल्स