Realme C25s को भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कीमत, स्पेसिफिकेशन व डिजाइन के साथ ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड हो गया है। इस पोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। यह फोन 5 मिनट के चार्ज में 2.52 घंटे का कॉलिंग बैकअप दे सकता है।
रियलमी सी 25एस को भारतीय मोबाइल बाजार में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जो 4GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज (9,999 रुपये) और 4GB + 128GB स्टोरेज (10,999 रुपये) हैं। यह फोन दो ही कलर वेरियंट में आता है, जो Watery Grey और Watery Blu हैं। इस फोन की बिक्री 9 जून से रियलमी वेबसाइ़ट, फ्लिपकार्ट के जरिये बेचा जाएगा। (इसे भी पढ़ेंः ऐप्पल और शाओमी को बिक्री के मामले में इस नॉन चाइनीज कंपनी ने पछाड़ा )
Realme C25s के स्पेसिफिकेशन
Realme C25s स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसका 88.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। यह फोन TUV Rheinland certification सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है और इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Realme C25s का कैमरा सेटअप
रियलमी सी25 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया है। इसमें सुपर नाइटस्कैप, अल्ट्रा मोड जैसे फीचर्स दिय़ए हैं। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
Realme C25s की बैटरी
रियलमी के इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 18 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। गैजेट 360 के मुताबिक, यह फोन 5 मिनट के चार्ज में 5.56 घंटा का स्पॉटीफाई बैकअप, 70.36 घंटा का स्टैंडबाई बैकअप और 2.52 का कॉलिंग बैकअप देता है। इस फोन में बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।