Realme C15 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपना latest smartphone रियलमी सी15 लॉन्च कर दिया है। ये लेटेस्ट Realme Mobile कंपनी की रियलमी सी सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन की कीमत और फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Realme C15 Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाला रियलमी सी15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphone) पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।

डिस्प्ले: इस Realme Phone में 6.5 इंच मिनी-ड्रॉप (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 और ब्राइटनेस 420 निट्स है। प्रोटेक्शन के लिए एलसीडी डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है।

Realme C15 Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी सी15 में मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: Realme C15 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, 4जी, ग्लोनास, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है।

बैटरी क्षमता: 6,000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

सेंसर: फोन में आपको एंबियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और मैगनेटिक इंडक्शन सेंसर मिलेंगे।

डाइमेंशन: इस Realme Smartphone की लंबाई-चौड़ाई 164.5×75.9×9.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।

Realme C15 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है, अपर्चर एफ/2.2। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.25 है।

इसके अलावा 2MP ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP का चौथा कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है।

Realme C15 Price

रियलमी सी15 के दो कलर वेरिएंट हैं, मरीन ब्लू और सिल्वर। Realme Mobile Price की बात करें तो रियलमी सी15 के 3 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (लगभग 10,300 रुपये) है।

वहीं, फोन 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (लगभग 11,300 रुपये) और 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत IDR 2,499,000 (करीब 12,800 रुपये) है।

Non Chinese Smartphone: Infinix Hot 9 Pro की अगली Flipkart Sale अब इस दिन, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy M01 Core बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 5499 रुपये से शुरू