Realme के भारतीय मोबाइल बाजार में वैसे तो कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो किफायती सेगमेंट से लेकर मिड रेंज तक शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में। इस कीमत में Realme C15, Realme Narzo 20A, Realme Narzo 30A, realme 3 ये स्मार्टफोन आते हैं। आइये जानते हैं इनके फीचर्स, ,स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में।

Realme C15 स्पेशिफिकेशन

फ्लिपकार्ट पर रियलमी सी15 मौजूद है। इस फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही इसमें 4जीबी रैम मिलती है। इस फोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 13MP + 8MP + 2MP + 2MP सेंसर है, जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी ला रहा है सस्ता 5G फोन 

Realme Narzo 20A स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस मोबाइल फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही यह फोन 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दै। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी दी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 12MP + 2MP + 2MP सेंसर है, जबकि 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है।

Realme Narzo 30A स्पेसिफिकेशन

रियलमी के इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इस फोन के बैक पैनल पर 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर दिया है।

realme 3 स्पेसिफिकेशन

रियलमी 3 के इस फोन में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3जीबी रैम दी गई है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी70 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही यह फोन 4230 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में 6.22 इंच का डिस्प्ले दिया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 13MP + 2MP सेंसर है, जबकि 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।