Realme C12 Launch Date, Realme C15 Launch Date, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी अपनी सी सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन्स रियलमी सी12 और रियलमी सी15 को भारत में लॉन्च करने वाली है।
Realme C12, Realme C15 Live Streaming
दोनों ही Realme Phone ऑनलाइन इवेंट के जरिए 18 अगस्त दोपहर 12:30 लॉन्च किए जाएंगे। रियलमी के अनुसार, इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Youtube पर होगी।
आगामी Realme Smartphones के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। Realme C12 और Realme C15 दोनों ही एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स होंगे और दोनों ही रियलमी मोबाइल 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारे जाएंगे।
रियलमी इंडिया वेबसाइट के सपोर्ट पेज़ पर हाल ही में रियलमी सी15 क स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले (720×1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन हो सकता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मिनी ड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आगामी स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम, 64 जीबी और 128 जीबी दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे जा सकते हैं।
Realme C15 Camera (उम्मीद)
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी सी15 के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2, एलईडी फ़्लैश।
8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25 है। 2 मेगापिक्सल रेट्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP मोनो कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 हो सकता है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, अपर्चर एफ/2.0 है।
बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 6000 mAh की बैटरी मिलेगी, जैसा की कंपनी ने कंफर्म किया है। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा जा सकता है।
Realme C12 Specifications (उम्मीद)
रियलमी वेबसाइट पर उपलब्ध टीज़र के अनुसार, रियलम सी12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
हाल ही में गीकबेंच पर भी फोन से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई थी, जैसे की रियलमी सी12 में कम से कम 3 जीबी रैम और फोन में मीडियाटेक एमटी6765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (हीलियो पी35) हो सकता है।
Best Smartphones under 20000: इस बजट में मिलेंगे ये 4 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट