Realme C11 Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme का सस्ते बजट स्मार्टफोन रियलमी सी11 को आज फिर से खरीदने का मौका है। यदि आप 5000 एमएएच बैटरी वाले इस रियलमी स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज इस फोन की Flipkart सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आइए सेल शुरू होने से पहले आपको रियलमी सी11 फीचर्स, हैंडसेट की भारत में कीमत और फोन के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme C11 Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो रियलमी फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी सी11 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए रियलमी स्मार्टफोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।

Realme C11 Price
जानें, Realme C11 के बारे में (फोटो- रियलमी)

बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए रियलमी सी11 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, बता दें की फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4×75.9×9.1 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।

Realme C11 Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 मिलेगा। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है।

Realme C11 Price in India

रियलमी सी11 के दो कलर वेरिएंट हैं, रिच ग्रीन और रिच ग्रे। रियलमी मोबाइल प्राइस की बात करें तो रियलमी सी11 के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये तय की गई है।

Flipkart Offers

ग्राहकों की सहूलियत के लिए 834 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट है।

Realme 7 में हो सकता है हीलियो जी95 प्रोसेसर, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें अन्य डिटेल्स

48MP कैमरे वाला Samsung Galaxy A21s हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें