Realme C11 Launch Today, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme आज भारत में अपने latest smartphone रियलमी सी11 को लॉन्च करने वाली है। कुछ समय पहले इस फोन को मलेशिया में उतारा गया था और आज ये Realme Mobile भारत में उतारा जाएगा। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की आप घर बैठे कैसे इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
Realme C11 Launch LiveStreaming
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की रियलमी सी11 की लाइव स्ट्रीमिंग Realme India के आधिकारिक Youtube चैनल पर होगी। इवेंट की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी।
Realme C11 Specifications
सॉफ्टवेयर: ये Realme Phone एंड्रॉयड 10 (Android 10 Smartphones) पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है।
डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले रियलमी सी11 में 6.5 इंच एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है।
Realme C11 processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: Realme Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 4जी एलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है।
बैटरी क्षमता: रियलमी सी11 में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164.4×75.9×9.1 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है।
Realme C11 Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे हैं, 13MP प्राइमरी कैमरा है। साथ में 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में यूजर को फिल्टर मोड, एचडीआर, एआई ब्लूटी, पोर्ट्रेट मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme C11 Price in India (उम्मीद)
जैसा की हमने आपको पहले बताया की फोन मलेशिया में उतारा जा चुका है, फोन की कीमत MYR 429 (लगभग 7,600 रुपये) है। भारत में इस budget smartphone की कीमत इसी के आसपास हो सकती है।
फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए थे, मिंट ग्रीन और पेपर ग्रे। लॉन्च के बाद इस Realme Mobile की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart पर हो सकती है।
WhatsApp Animated Stickers: ऐसे भेजें अपने दोस्तों को एनिमेटेड स्टीकर्स, तरीका है काफी आसान
48MP कैमरे वाला Redmi Note 8 फिर हुआ महंगा, अब इतने में खरीदें