Realme 8 pro price in india: रियलमी 8 प्रो में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है, जिसकी वजह से अच्छी फोटो व वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसमें कई और अच्छे फीचर्स भी हैं। इसे भारत में इस साल 24 मार्च लॉन्च किया गया था और रियलमी 8 प्रो (6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज) बेस वेरियंट की कीमत 17999 रुपये है, जिसे आज हम आसान किस्तों में खरीदने के बारे में बता रहे हैं।
Realme 8 pro की इस डील के बारे में जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं। इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8% प्रतिशत है। रियलमी 8 प्रो में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो 50वाट के सुपर डार्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट भी है। इसमें 2 नैनो कार्ड स्लॉट और 1 माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।
रियलमी के इस फोन में कंपनी ने इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो लॉक फोन को अनलॉक करने का काम करता है। कंपनी का दावा है कि यह एक फास्ट अनलॉक सिस्टम है। इस फोन में डुअल माइक दिया जाता है, ताकि कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज साफ तरीके से दूसरे तरफ पहुंच सके।
Realme 8 pro Camera
Realme 8 pro के बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो Samsung HM2 सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.88 है। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है, जो f/2.25 अपर्चर के साथ आता है, जो 119 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इससे अच्छी फोटो क्लिक करके व्हाट्सएप की डीपी बना सकते हैं।
Realme 8 pro को आसान किस्तों में ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन पर एचडीएफसी स्टैंडर्ड EMI के ऑप्शन में 873 रुपये की किस्त है, जिसे हर महीने चुकानी होगी। यह किस्त 24 महीने तक चलेगी और इस पर 15 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज देना होगा।
ऐसे में यूजर्स को कुल 20946 रुपये चुकाने होंगे। वहीं नो कॉस्ट EMI पर एचडीएफसी बैंक से लेने पर 3000 रुपये की 6 किस्ते बनेंगी। इसमें जीरो डाउन पेमेंट रहेगी।