Realme 6i Launch Date in India, upcoming smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme भारत में 14 जुलाई को अपने Realme C11 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इस Realme Mobile के साथ रियलमी 6आई को भी उतारा जा सकता है।
रियलमी ने फिलहाल अपने आगामी Realme 6i स्मार्टफोन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन हाल ही में गलती से Flipkart एप पर रियलमी 6आई के एक बैनर से इस Realme Smartphone की लॉन्च तारीख का पता चला, गौर करने वाली बात यह है की बाद में फ्लिपकार्ट मोबाइल एप से इस बैनर को हटा लिया गया है।
लेकिन बैनर को हटाए जाने से पहले टिप्स्टर @Sudhanshu1414 ने इस बैनर को स्पॉट कर लिया था। इस रियलमी मोबाइल की कीमत 15000 रुपये से कम होगी।
टिप्स्टर ने फ्लिपकार्ट मोबाइल एप के होम स्क्रीन की तस्वीर को ट्वीट कर साझा किया है। बैनर पर लिखा नज़र आ रहा है, ‘Realme 6i Flipkart’s Most Powerful Mid-rangers under 15k’।
यह इस बात का संकेत दे रहा है की भारत में Realme 6i Price 15,000 रुपये से कम होगा। कीमत के अलावा लॉन्च तारीख 14 जुलाई लिखी नज़र आ रही है।
इसके अलावा टिप्स्टर ने एक अन्य तस्वीर को भी साझा किया है जिसको देखने से संकेत मिलता है की फ्लिपकार्ट ने रियलमी 6आई को लेकर अलग से माइक्रोसाइट बनाई है जिससे फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का पता चला है।
इमेज़ में इस बात का जिक्र है की फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर और फोन में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है। फोन के स्पेसिफिकेशन और अन्य जरूरी डिटेल से पर्दा तो 14 जुलाई को उठेगा।
48MP कैमरे वाला Redmi Note 8 फिर हुआ महंगा, अब इतने में खरीदें
Non Chinese Smartphone: Lava Z61 Pro भारत में लॉन्च, जानें, कीमत और फीचर्स