Smartphones Price Cut September 2020: फेस्टिव सीज़न आने वाला है और आप भी अगर अपना फोन बदलने का विचार कर रहे हैं तो हम आज आपको इस महीने यानी सितंबर 2020 में कौन-कौन से Mobiles सस्ते हो गए हैं इस बात की विस्तार से जानकारी देंगे।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की सितंबर 2020 में कुल 13 स्मार्टफोन्स सस्ते हुए हैं और इनमें Samsung, Realme, OnePlus और Vivo ब्रांड के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आइए जानते हैं किस मोबाइल की कीमत में हुए कितने रुपये की कटौती।
Samsung Galaxy A71 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए71 की कीमत में इस महीने दो बार कटौती हुई है, पहले कटौती के बाद 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 30,999 रुपये में बेचा जा रहा था लेकिन अब इस फोन को 29,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
पहले इस मॉडल को 32999 रुपये में बेचा जाता था। इसका मतलब ये फोन 3500 रुपये तक सस्ता हो गया है। ग्राहक इस सैमसंग मोबाइल फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं।
Realme 6 Price in India
इस रियलमी मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रियलमी 6 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कीमत में कटौती के बाद 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता।
याद दिला दें की पहले 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में बेचा जाता था। इसका मतलब रियलमी 6 के सभी वेरिएंट 1000 रुपये सस्ते हो गए हैं।
OnePlus 7T Pro Price in India
वनप्लस 7टी प्रो के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस फोन को अमेजन और वनप्लस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
याद दिला दें की ये हैंडसेट पहले 47,999 रुपये में बेचा जा रहा था, इसका मतलब की ये स्मार्टफोन 4000 रुपये सस्ता हो गया।
Realme 6i Price in India
इस रियलमी फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। याद कर दें की 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 14,999 रुपये में बेचा जा रहा था। इसका मतलब ये फोन भी 1000 रुपये सस्ता हो गया है।
Vivo Y50 Price in India
वीवो वाई50 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती के बाद इसे 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। याद करा दें की पहले ये फोन 17,990 रुपये में बेचा जा रहा था। इसका मतलब इस फोन की कीमत 1000 रुपये कम कर दी गई है। इस Vivo Mobile फोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Vivo S1 Pro Price in India
वीवो एस1 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 19,990 रुपये के बजाय 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस वीवो स्मार्टफोन की कीमत भी 1000 रुपये कम कर दी गई है।
Samsung Galaxy A51 Price in India
इस सैमसंग मोबाइल फोन की कीमत 1500 रुपये तक कम कर दी गई है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,499 रुपये में बेचा जा रहा है।
6 जीबी रैम मॉडल की कीमत में 1000 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत में 1500 रुपये की कटौती हुई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy A21s Price in India
कीमत में कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमश: 14,999 रुपये और 16,499 रुपये में बेचा जाता है।
4 जीबी रैम मॉडल 1500 रुपये तो 6 जीबी रैम मॉडल 1000 रुपये सस्ता हो गया है। हैंडसेट सैमसंग डॉट कॉम के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A31 Price in India
1000 रुपये की कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी ए31 के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस दाम में ग्राहक इस Samsung A31 फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M01s Price in India
इस सैमसंग मोबाइल की कीमत 500 रुपये कम कर दी गई है, नई कीमत के साथ ये फोन सैमसंग डॉट कॉम के अलावा अमेजन पर भी बेचा जाता है। कटौती के बाद इस फोन को 9499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Mi Band 5 vs Mi Band 4: एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये Fitness Band, जानें सबकुछ
Samsung Galaxy M01 Core Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर के दोनों ही मॉडल्स 500 रुपये सस्ते कर दिए गए हैं, 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब क्रमश: 4999 रुपये और 5999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M01 Price in India
इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8999 रुपये के बजाय 7999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब ये सैमसंग फोन भी 1000 रुपये सस्ता किया गया है। बता दें की इस दाम में ये फोन आपको अमेजन पर मिलेगा।
Samsung Galaxy M11 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम11 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की जगह और 10499 रुपये तो वहीं 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसका मतलब ये हुआ की Samsung M11 का 3 जीबी वेरिएंट 500 रुपये और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये कम कर दी गई है। नई कीमत के साथ फोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जा रहा है।