Realme Sale, Realme Youth Days sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ग्राहकों के लिए अगले हफ्ते रियलमी यूथ डेज़ सेल शुरू करने वाली है। बता दें की रियलमी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी। पांच दिनों तक चलने वाली ये Realme Sale 28 अगस्त तक लाइव रहेगी। रियलमी के अनुसार, सेल के दौरान स्मार्टफोन, ईयरफ़ोन और वियरेबल प्रोडक्ट्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट होगी।
सेल के दौरान हर दिन दोपहर 12 बजे फ़्लैश डील्स भी होंगी। इसके अलावा Realme 6, Realme X2 Pro समेत कई अन्य डिवाइस पर भी छूट मिलेगी। Realme Band को भी सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा।
गौर करने वाली बात यह है की Realme ने अपनी आधिकारिक साइट पर सोमवार से शुरू होने वाले Realme Youth Days Sale के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी तैयार की है।
माइक्रोसाइट पर सेल के दौरान मिलने वाली सभी डील्स के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही पता चला है की सेल के दौरान रियलमी 6, रियलमी एक्स2 प्रो के अलावा Realme X और Realme X50 Pro स्मार्टफोन की कीमत में भी कटौती की जाएगी। फिलहाल कीमतों में छूट की सटीक जानकारी नहीं दी गई है।
वियरेबल प्रोडक्ट्स की बात करें तो सेल के लिए Realme Watch और Realme Band की कीमत भी कटौती की जाएगी। रियलमी बैंड को छूट के बाद
1169 रुपये मे बेचा जाएगा।
बता दें की रियलमी बैंड की असल कीमत वैसे 1499 रुपये है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी वॉच पर कितने रुपये की छूट होगी फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है।
ऑडियो कैटेगरी के प्रोडक्ट्स की बात करें तो Realme Buds Q, Realme Buds Air Neo, Realme Buds Wireless और Realme Buds Air की कीमतों में भी सेल के लिए कटौती होगी।

Realme Youth Days sale: जानें, Realme Sale के बारे में (फोटो- रियलमी)
याद करा दें की रियलमी बड्स Q को जून 2020 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। इन ईयरबड्स की कीमत 1999 रुपये है और ये 10mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आते हैं।
दावा किया गया है की ये ईयरबड्स 4.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इन ऑडियो प्रोडक्ट्स पर कितने रुपये की छूट होगी फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इन सभी डील्स पर मिलने वाले सटीक डिस्काउंट के बारे में तो जानकारी Realme Sale के दौरान ही मिलेगी।
Oppo A53 हुआ लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
500 रुपये से कम में Jio और Vodafone के 5 प्लान्स, किस प्लान में मिलेगा आपको ज्यादा फायदा, जानें

