Realme 6, Realme 6 Pro, Realme Band Launch in India Today: Oppo का सब-ब्रांड रियलमी आज भारतीय बाजार में अपनी नई रियलमी 6 सीरीज़ को लॉन्च करेगी। रियलमी 6 सीरीज़ (Realme 6 Series) के अंतर्गत रियलमी 6, रियलमी 6 प्रो को उतारा जाएगा। इसके अलावा रियलमी बैंड (fitness band) को भी आज उतारा जाएगा। लॉन्च से पहले अब तक रियलमी 6, रियलमी 6 प्रो और रियलमी बैंड से जुड़ी जो भी जानकारी सामने आई है उसके बारे में बताते हैं।
Realme 6 Pro Launch Live Streaming: ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप भी घर बैठे रियलमी 6, रियलमी 6 प्रो और रियलमी बैंड की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक फेसबुक (Facebook) पेज और यूट्यूब (Youtube) चैनल पर होगी।
रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर आगामी रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Smartphones) और रियलमी फिटनेस बैंड के लिए अलग से पेज़ भी बनाया गया है।
अलग से बने इन पेज़ के जरिए कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिली है जैसे कि Realme 6 सिंगल पंच-होल कटआउट तो वहीं प्रो मॉडल डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस होगा। Realme 6 Pro के पिछले हिस्से में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें अल्ट्रा-वाइड लेंस, 20x ज़ूम के लिए टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-मैक्रो लेंस भी दिया जाएगा।
रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन में 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलेगा, फोन 15 मिनट में 40 प्रतिशत चार्ज हो जाएंगे। स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। रियलमी बैंड के लिए अलग से बने पेज़ के अनुसार, रियलमी बैंड में कलर स्क्रीन मिलेगी जिसपर यूजर को कॉल, रिमाइंडर, टेक्स्ट और एसएमएस के नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
बैंड को IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इस बैंड की खास बात यह है कि इसे चार्ज करने के लिए किसी वायर की जरूरत नहीं है, यूजर को बैंड को सीधे यूएसबी-ए पोर्ट में प्लग करके भी सीधे चार्ज कर सकते हैं।
Realme 6 Price in India और Realme 6 Pro Price in India की बात करें तो कुछ समय पहले Unbiased Blog के जरिए कीमत की जानकारी मिली थी। रियलमी 6 की भारत में कीमत 9,999 रुपये से तो वहीं रियलमी 6 प्रो के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये हो सकती है। बैंड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें।
29,999 रुपये वाला Samsung Galaxy A71 मिल रहा 15,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं छूट
अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले Vodafone के पांच सस्ते प्लान्स, कीमत 19 रुपये से शुरू