Xiaomi और Oppo के बाद अब हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। भारत सरकार ने स्मार्टफोन्स पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया है। आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं कि कौन-कौन से रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Smartphones) हुए महंगे और क्या है नई कीमतें।

Realme 6 Price in India: रियलमी 6 स्मार्टफोन को अब 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, याद करा दें कि पहले इस हैंडसेट को 12,999 रुपये में बेचा जाता था।

Realme 6 Pro Price in India: रियलमी 6 सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 6 प्रो की कीमत में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इस फोन की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये के बजाय 17,999 रुपये होगी।

Realme 5i Price in India: रियलमी 5आई खरीदने के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, अब इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। याद करा दें कि पहले इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है।

Realme X2 Price in India: रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन भी 1,000 रुपये महंगा हो गया है, इस स्मार्टफोन को पहले 16,999 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब इस हैंडसेट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 17,999 रुपये खर्च करने होंगे।

Realme X2 Pro Price in India: रियलमी एक्स2 प्रो स्मार्टफोन के तीन मॉडल हैं, 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी। अब इन वेरिएंट को क्रमश:
29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 35,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। याद करा दें कि पहले इन हैंडसेट की कीमत क्रमश: 27,999 रुपये, 29,999 रुपये और 31,999 रुपये है।

Realme 5 Pro Price in India: रियलमी 5 प्रो को पहले 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जाता था लेकिन अब यह फोन 13,999 रुपये में मिलेगा।

याद करा दें कि हाल ही में Xiaomi और Oppo ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। अगर आप भी इस बात की जानकारी चाहते हैं कि शाओमी और ओप्पो ब्रांड के कौन-कौन से स्मार्टफोन्स महंगे हुए और क्या है नई कीमतें तो शाओमी स्मार्टफोन और ओप्पो स्मार्टफोन के लिए यहां क्लिक करें।

Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा

WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, अब स्टेटस पर नहीं लगा पाएंगे 30 सेकेंड का वीडियो