Flipkart Diwali Sale: आप भी अगर 10 हजार रुपये से कम में हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ब्रांड के Realme 6 स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस रियलमी मोबाइल फोन को Flipkart Sale में ग्राहक 10,000 रुपये से कम में खरीद सकेंगे।
Realme 6 Price in India: याद करा दें की Realme 6 को इस साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था। इस Realme Mobile के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, रियलमी 6 के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है।
Flipkart Offers: लेकिन Flipkart पर ये हैंडसेट कई ऑफर्स के साथ लिस्ट है और इनमें से एक ऑफर ऐसा भी लिस्ट किया गया है। लिखा नज़र आ रहा है की आईसीआईसीआई क्रेडिट और सिटीबैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक इस फोन के 6 जीबी रैम मॉडल को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme 6 Specifications
डिस्प्ले: रियलमी 6 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। इसका भी रिफ्रेश रेट और आस्पेक्ट रेशियो प्रो मॉडल के समान है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।
सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाला यह लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 6 में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
कनेक्टिविटी: रियलमी 6 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी शामिल है।
बैटरी: रियलमी 6 स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
ये भी पढ़ें- Micromax In 1b और In Note 1 की प्री-बुकिंग इस दिन से होगी शुरू, जानें कीमत और खासियतें
कैमरा: रियलमी 6 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.72 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। रियलमी 6 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 162.1×74.8×8.9 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम है।