Realme 5i vs Realme 5: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस महीने के शुरुआत में अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) रियलमी 5आई को भारतीय बाजार में उतारा है। अहम खासियतों की बात करें तो Realme 5i के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं और जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Realme 5 का थोड़ा कमजोर वर्जन है रियलमी 5आई। आइए अब आपको इस बारे में बताते हैं कि दोनों रियलमी स्मार्टफोन्स एक-दूसरे से कितने अलग हैं?
Realme 5i Price in India vs Realme 5 Price in India:
रियलमी 5आई के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। रियलमी 5आई के दो कलर वेरिएंट हैं, एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन। Realme 5i Sale के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट रियलमी डॉट कॉम पर उपलब्ध है।
दूसरी तरफ, रियलमी 5 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये तो वहीं, 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Realme 5i, Realme 5 Flipkart Offers:
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 8,850 रुपये तक की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिल रही है।

Realme 5i vs Realme 5: जानें, कौन है बेहतर (फोटो- Flipkart.com)
Realme 5i बनाम Realme 5, सबसे पहले बात डिस्प्ले की: रियलमी 5आई में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है।
स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी तरफ, रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल हुआ है।
अब बात रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज की: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme ब्रांड के दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम की बात करें तो रियलमी 5आई में 4 जीबी रैम तो वहीं रियलमी 5 के दो रैम वेरिएंट हैं, 3 जीबी और 4 जीबी।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए रियलमी 5आई में 64 जीबी स्टोरेज है तो वहीं, रियलमी 5 में स्टोरेज के तीन वेरिएंट हैं, एक 32 जीबी, दूसरा 64 जीबी और तीसरा 128 जीबी। दोनों ही हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Realme 5i Camera vs Realme 5 Camera: रियलमी 5आई के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में ब्यूटी, एचडीआर, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, स्लो-मोशन, नाइटस्केप 2.0 आदि फीचर्स हैं।
रियलमी 5 के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 12MP प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/ 1.8 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.25, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
अब बात बैटरी क्षमता की: Realme ब्रांड के दोनों ही फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। बता दें कि दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
अब बात डाइमेंशन और वज़न की: रियलमी 5आई की लंबाई-चौड़ाई 164.4×75.0x9.0 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी 5 की लंबाई-चौड़ाई 164.4×75.6×9.3 मिलीमीटर है और वज़न 198 ग्राम।
Realme 5i vs Xiaomi Redmi Note 8: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार
Oppo F15 vs Xiaomi Redmi Note 8 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार