Realme Days Sale: अगर आप भी नया रियलमी स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ने हाल ही में रियलमी डेज़ सेल की घोषणा की है। रियलमी सेल (Realme Sale) में ग्राहकों को स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा। रियलमी सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) और टाटा क्लिक पर आयोजित होगी।

बता दें कि सेल का आगाज़ 19 मार्च 2020 से होगा और चार दिनों तक चलने वाली सेल 22 मार्च तक लाइव रहेगी। रियलमी सेल के दौरान रियलमी 6 (Realme 6), रियलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro), रियलमी 5 (Realme 5), रियलमी 5 प्रो (Realme 5 Pro), रियलमी एक्स (Realme X), रियलमी एक्सटी ( Realme XT), रियलमी एक्स2 (Realme X2) और रियलमी एक्स2 प्रो (Realme X2 Pro) समेत अन्य स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए सेल 18 मार्च रात 8 बजे शुरू होगी। सेल के दौरान रियलमी उन ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट देगी जो नया हैंडसेट खरीदते समय पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं। इस ऑफर को Bump Up Prexo (BUP) कहा जा रहा है, गौर करने वाली बात यह है कि ये ऑफर रियलमी एक्स2 और रियलमी एक्स2 प्रो के लिए उपलब्ध होगा।

BUP ऑफर के तहत रियलमी एक्स2 (4 जीबी+64 जीबी) मॉडल के लिए पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो यह वेरिएंट 14,999 रुपये में पड़ेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑफर केवल फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Realme 5 Pro के सभी वेरिएंट 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद रियलमी, फ्लिपकार्ट, अमेजन और टाटा क्लिक पर उपलब्ध होंगे। रियलमी और फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदते वक्त प्रीपेड ऑर्डर पर अतिरिक्त 1000 रुपये की डिस्काउंट मिलेगा।

रियलमी 5 वेरिएंट पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,499 रुपये और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टरेज वेरिएंट 10,499 रुपये में मिलेगा।

Realme Days के दौरान Realme X का 4 जीबी रैम+128 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में मिलेगा। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये के बजाय 17,999 रुपये में मिलेगा।

Realme XT का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये के बजाय 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये के बजाय 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में मिलेगा।

Amazon पर Vivo Carnival Sale शुरू, Vivo U20 समेत इन स्मार्टफोन्स पर है छूट और ऑफर्स

10000 mAh वाला नया Mi Wireless Power Bank भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स