Realme Update: हैंडसेट निर्मता कंपनी Realme ने Realme 5 Pro, Realme XT, Realme 3 Pro और Realme C2 स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट जारी किया है। बता दें कि अपडेट मार्च सिक्योरिटी पैच समेत कई अन्य फीचर्स के साथ रोल आउट किया गया है।
Realme 5 Pro को मिले नए अपडेट का वर्जन नंबर RMX1971EX_11_C.02, Realme XT को मिले अपडेट का वर्जन नंबर RMX1921EX_11_C.03, Realme 3 Pro को मिले अपडेट का वर्जन नंबर RMX1851EX_11.C.04 और Realme C2 को मिले अपडेट का वर्जन नंबर RMX1941EX_11.A.24 है।
रियलमी सी2 को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 1.98 जीबी है तो वहीं अन्य रियलमी स्मार्टफोन्स को मिले अपडेट का फाइल साइज़ 3.94 जीबी है। चेंजलॉग से इस बात का पता चला है कि अपडेट ऑप्टिमाइज्ड सिस्टम पावर कंजप्शन और गेम ऑडियो ऑप्टिमाइज्ड इफेक्ट के साथ आ रहा है। बता दें कि अपडेट के साथ कुछ समस्याओं को फिक्स किया गया है।
Realme 5 Pro, Realme XT, Realme 3 Pro: चेंजलॉग
सिक्योरिटी
एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच: मार्च 2020
फिक्स्ड
1) ऑप्टिमाइज्ड द इफेक्ट ऑफ गेम ऑडियो
2) probability एरर ऑफ बूट एनिमेशन डिस्प्ले को किया गया फिक्स
3) थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते वक्त लो probabilistic stucking समस्या को किया गया फिक्स
4) ऑप्टिमाइज्ड सिस्टम पावर कंजप्शन
5) मेमोरी लीक ऑफ सिस्टम के वजह से low probability stucking issue को किया गया फिक्स
Realme C2 की बात करें तो फोन को मार्च सिक्योरिटी पैच मिला है। इसके अलावा एयरटेल (Airtel VoWiFi) और Reliance Jio VoWiFi फीचर को भी जोड़ा गया है।
Tata Sky Offer: 7 दिनों का बैलेंस लोन दे रही टाटा स्काई, ऐसे उठाएं फायदा
Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 8 Pro: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रेडमी स्मार्टफोन्स
