smartphones under 15000, Realme Xtra Days Sale: नया रियलमी स्मार्टफोन खरीदना है तो आज हम आपको Oppo के सब-ब्रांड रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही रियलमी सेल (Realme Sale) में रियलमी 5 प्रो पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी देंगे। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देंगे कि Realme 5 Pro पर कितने रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में भी बताएंगे।

Realme 5 Pro Price in India

रियलमी 5 प्रो के तीन वेरिएंट हैं। Realme Smartphone पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है, बता दें कि फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी एक्सट्रा डेज़ सेल में केवल रियलमी 5 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है।

 Realme 5 Pro Price in India
Realme 5 Pro Price in India: जानें, रियलमी 5 प्रो की कीमत (फोटो- रियलमी डॉट कॉम)

वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर किसी तरह की कोई भी छूट नहीं मिल रही है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 13,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Realme 5 Pro Features

रियलमी 5 प्रो में 6.3 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर है।

सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,035 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है। यह वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Realme 5 Pro Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी 5 प्रो के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Oppo Fantastic Days Sale: Oppo A5s समेत इन स्मार्टफोन्स पर है भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

Nokia 9 PureView: पांच रियर कैमरे वाला यह फोन हुआ 15,000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत