Realme 3 Pro Update: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने अपने रियलमी 3 प्रो स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस Realme Smartphone को नए अपडेट के साथ क्या-क्या मिलेगा और नए अपडेट इंस्टॉल होने के बाद फोन में क्या-क्या बदलाव होंगे, आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme 3 Pro को मिला अपडेट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच समेत अन्य इंप्रूवमेंट के साथ रोल आउट किया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 3 प्रो अपडेट का वर्जन नंबर RMX1851EX_11.C.03 और अपडेट का फाइल साइज़ 710 एमबी है।
ऑफिशियल चेंजलॉग से पता चला है कि अपडेट के साथ रियलमी 3 प्रो को एयरटेल (Airtel VoWiFi) और रिलायंस जियो (Jio VoWiFi) फीचर मिलेगा। अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है, ऐसे में शुरुआत में अपडेट कुछ ही यूजर्स को मिलेगा। इसके अलावा कुछ बग को भी फिक्स किया गया है। यूज़र्स को फोन में आ रही कुछ समस्याओं को भी नए अपडेट के साथ फिक्स किया गया है।
क्या है WiFi Calling
वाई-फाई कॉलिंग को VoWiFi और वॉयस ओवर वाई-फाई नाम से भी जाना जाता है। इस फीचर की मदद से यूजर वाई-फाई नेटवर्क के जरिए भी कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपडेट
अगर आप रियलमी 3 प्रो स्मार्टफोन यूजर हैं और आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में जाना होगा।
Realme 3 Pro के तीन वेरिएंट हैं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट। फोन में जान फूंकने के लिए 4,045 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Realme 3 Pro Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो इस रियलमी फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 5MP का सेकेंडरी कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए बैक पैन पर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।