Realme 11x 5G Special Sale: रियलमी ने हाल ही में भारत में Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। रियलमी 11X 5G की बात करें तो इस फोन की पहली सेल 30 अगस्त 2023 को शुरू होनी है। लेकिन अब पहली सेल से पहले ही Realme ने अपनी पांचवीं ऐनिवर्सरी के मौके पर एक स्पेशल सेल आयोजि करने का फैसला किया है। रियलमी 11एक्स 5जी को 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाली स्पेशल सेल में खरीदने का मौका है। लेटेस्ट रियलमी फोन 64MP कैमरा, 6.5 इंच डिस्प्ले और 8GB तक रैम के साथ आता है। जानें नए रियलमी स्मार्टफोन (Realme Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Realme 11x 5G कीमत

रियलमी 11एक्स 5G स्मार्टफोन 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट को मिडनाइट ब्लैक और डॉन पर्पल कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

रियलमी के इन दोनों वेरियंट को SBI और HDFC बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये के डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। हैंडसेट को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। कंपनी 5th ऐनिवर्सरी सेल के तहत नया रियलमी फोन खरीदने पर ग्राहकों को हर 10 मिनट पर Realme Buds Air 5 जीतने का मौका भी दे रही है।

Realme 11x 5G स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 11एक्स 5जी स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस को 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। रियलमी के इस फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Realme 11x 5G में मीडियाटेक डामेंसिटी 6100+ चिपसेट मिलता है। फोन में 6.5 इंच IPS LCD फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। रियलमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। डिवाइस में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रियली ने फोन में पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।