Realme ने आखिरकार अपनी Realme 11 Series के नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिए हैं। वादे के मुताबिक, रियलमी 11 प्रो सीरीज में कंपनी ने Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन को डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है और इनमें 12 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है। आपको बताते हैं लेटेस्ट रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो प्लस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…
Realme 11 Pro, Realme 11 Pro+ specifications
रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ में 6.7 इंच (2412×1080 पिक्सल) फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 1260 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 950 तक है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में माली-G68 MC4 GPU दिया गया है।
रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी/512GB और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है।
Realme 11 Pro में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर भी है।
वहीं Realme 11 Pro+ में अपर्चर एफ/1.69 के साथ 200 मेगापिक्सल 1/1.4 इंच सैमसंग HP3 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। रियलमी 11 में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियलमी 11 प्रो+ में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रियलमी 11 प्रो सीरीज के इन दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस और Hi-Res ऑडियो के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी 11 स्मार्टफोन में 67W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि रियलमी 11 प्रो प्लस में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मौजूद है।
Realme 11 Pro Price
रियलमी 11 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 21,300 रुपये) है। फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1999 युआन (करीब 23,700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,299 युआन (करीब 27,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Realme 11 Pro+ Price
वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन को 2099 युआन (करीब 24,875 रुपये) में लिया जा सकता है। फोन के 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2399 युआन (करीब 28,430 रुपये) और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 2799 युआन (करीब 33,200 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह स्मार्टफोन 10 मई 2023 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 15 मई से चीन में शुरू होगी।