Realme 11 Launched: रियलमी ने आखिरकार चीन में अपनी Realme 11 Series से पर्दा उठा दिया है। Realme 11 के साथ कंपनी ने Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। बात करें रियलमी 11 की तो इस हैंडसेट में 6.43 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 12 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। औरेंज कलर मॉडल को लेदर-लाइक बैक फनिश के साथ लॉन्च किया गया है जो एंटी-ड्रॉप और स्क्रैच-रेजिस्टेंट के साथ आता है। जानें रियलमी 11 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Realme 11 Specifications

रियलमी 11 स्मार्टफोन में 6.43 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है। यह डिस्प्ले 1000 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।

Realme 11 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए माली G57 MC2 GPU दिया गया है। यह फोन 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑफर करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.05 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.8×72.9×7.98mm है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 11 Price

रियलमी 11 स्मार्टफोन ब्लैक और औरेंज कलर में आता है। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1599 युआन (करीब 18,940 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,799 युआन (करीब 21,300 रुपये) है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 1 जून से शुरू होगी।