Realme 11 5G, Realme 11x 5G Launch: रियलमी ने आखिरकार भारत में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने Realme 11 5G और Realme 11x 5G की टीजर इमेज शेयर की है। इस टीजर में रियलमी 11 5जी के रियर पर एक बड़ा कैमरा बंप देखा जा सकता है। लेकिन रियलमी 11x 5G के बारे में कंपनी ने कोई डिटेल अभी नहीं दी है। उम्मीद है कि यह फोन किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बताते हैं रियलमी 11 5G के बारे में सामने आई जानकारी…
Realme 11 5G फीचर्स
रियलमी 11 5जी की टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में बैक पैनल पर एक बड़ा गोल सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। बता दें कि रियलमी के इस फोन को हाल ही में ताइवान में पेश किया गया था। भारत में लॉन्च होने वाले वेरियंट में इसी वेरियंट वाले फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Realme 11 5G में 6.72 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन दी जाएगी। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है जो 3x lossless ज़ूम के साथ आएगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
रियलमी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन देने के लिए R&D इन्वेस्टमेंट दोगुना करेगी।
बता दें कि रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा यह फोन रियलमी की वेबसाइट और ऑफलाइ स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने realme Buds Air 5 Pro को भी लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है।
गौर करने वाली बात है कि रियलमी ने हाल ही में भारत में Realme Pad 2 टैबलेट लॉन्च किया था। रियलमी पैड 2 में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इस डिवाइस की कीमत देश में 19,999 रुपये से शुरू होती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 8360mAh की बैटरी दी गई है।