Realme 11 5G launched: Realme ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 11 5जी आखिरकार ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Realme 11 Series के इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। Realme 11 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा 6.72 इंच स्क्रीन और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी के इस नए फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Realme 11 5G कीमत और उपलब्धता
रियलमी 11 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 8990 NTD (करीब 23,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट को डॉन गोल्ड और मून लाइट डार्क कलर में लिया जा सकता है। हैंडसेट की बिक्री 3 अगस्त से रियलमी ताइवान की वेबसाइट पर शुरू होगी।
Realme 11 5G स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 11 5G हैंडसेट में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8 जीबी रैम मिलती है जिसे वर्चुअली एक्सपेंड करने का फीचर कंपनी ने दिया है।
Realme 11 5G एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के फोन में ड्यूल स्टैंडबाय 5जी कनेक्टिविटी, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, A-GPS और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रियलमी के इस मिड-बजट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी और एक 89.1-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme के इस हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, एक्सीलेरोमीटर और ई-कंपास जैसे फीचर्स मिलते हैं। Realme 11 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।