Realme पुछले कुछ दिनों से चीन में अपनी नई Realme 10 Series लॉन्च करने की जानकारी दे रही है। अब कंपनी ने आखिरकार रियलमी 10 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। आधिकारिक तौर पर कंपनी ने जानकारी दे दी है कि नई रियलमी सीरीज को 17 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी लगातार Realme 10 Pro+ 5G के टीजर रिलीज कर रही है। इसके अलावा कंपनी, इस सीरीज में Realme 10 5G और Realme 10 Pro 5G से भी पर्दा उठा सकती है।
Realme ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर रियलमी 10 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा की। लॉन्च पोस्टर से एक बार फिर यह पुष्टि हुई है कि रियलमी 10 प्रो+ 5जी में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलेगा। आपको बताते हैं रियलमी 10 सीरीज के बारे में अब तक पता चली हर जानकारी…
Realme 10 Pro+ Teaser Poster
पनी के टीजर से खुलासा हुआ है कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ कर्व्ड बैक पैनल दिया जाएगा। हालांकि, डिवाइस के नीचे का हिस्सा फ्लैट लग रहा है और उम्मीद है कि ऊपरी किनारा भी फ्लैट ही होगा। आने वाला रियलमी 10 सीरीज स्मार्टफोन, कंपनी की नंबर सीरीज का पहला फोन है जो कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। टीजर के मुताबिक, हैंडसेट में बीच पर पंच-होल नॉच दी गई है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में दांयी तरफ किनारे पर पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं। हैंडसेट में मेटल फ्रेम दिया जा सकता है लेकिन एंटीना बैंड नहीं दिख रहे हैं। रियलमी 10 प्रो+ 5जी को चीन की ई-कॉमर्स वेबसाइट China Telecom पर हाल ही में देखा गया था। इससे फोन के अहम स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ था। जानें फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Realme 10 Pro+ 5G: Specifications
आने वाले रियलमी 10 प्रो+ में 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में 90 हर्ट्ज़ या 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। कंपनी द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देखा जा सकता है। लेकिन हो सकता है कि कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फीचर फोन में उपलब्ध कराए।
रियलमी 10 प्रो+ 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिए जाएगा। डाइमेंसिटी 1080 पिछले साल आए डाइमंसिटी 920 का अपग्रेड पहै और इसे सबसे पहले हाल ही में चीन में लॉन्च हुई Redmi Note 12 Pro Series में दिया गया गया है। रियलमी 10 प्रो+ 5जी को पावर देने के लिए 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी 10 प्रो+ 5जी में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है। लेकिन इससे पहले लीक हुए एक पोस्टर से खुलासा हुआ है कि रियलमी 10 प्रो+ 5जी में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्ल ऑग्जिलियरी सेंसर भी होने की उम्मीद है।