Realme 10 Pro+ First Sale: Realme ने भारत में 8 दिसंबर को Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। रियलमी 10 प्रो मॉडल की बिक्री भारत में 16 दिसंबर से शुरू होगी। रियलमी प्रो+ वेरियंट आज यानी 14 दिसंबर, 2022 से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। रियलमी के इस प्रीमियम फोन में 8GB रैम व 256GB स्टोरेज, 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए रियलमी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Realme 10 Pro+ 5G price in India

रियलमी 10 प्रो+ 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 25,999 रुपये है। 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।

हैंडसेट को रियलमी इंडिया और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन हाइपरस्पेस गोल्ड, डार्क मैटर और नेबुला ब्लू कलर वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस डिवाइस को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Realme 10 Pro+ 5G specifications

रियलमी 10 प्रो+ 5G में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2412 पिक्सल ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिस्प्ले कर्व्ड है और इसमें बीच में पंच-होल दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 10 प्रो+ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन ऐंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है।

गौर करने वाली बात है कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आने वाला रियलमी 10 प्रो+ देश का पहला फोन है। हैंडसेट में 12GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई हैं। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।