WhatsApp: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर मीडिया फाइल्स जब खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाती है, तब कई यूजर्स थोड़ी झुंझलाहट महसूस करते हैं। वॉट्सऐप पर आने वाले फोटो, ऑडियो और वीडियो न सिर्फ फोन गैलरी और मीडिया/म्यूजिक प्लेयर के लिए बोझ बनते हैं, बल्कि ये ढेर सारी स्पेस और डेटा भी खा जाते हैं। हालांकि, थोड़ी सी अक्लमंदी और जागरूकता से इस चक्कर में बर्बाद होने वाली फोन स्टोरेज और डेटा को बचाया भी जा सकता है।
WhatsApp Web पर कैसे रोकी जाती है ऑटो डाउनलोडिंग?: सबसे पहले ‘वॉट्सऐप वेब’ खोल लें। फिर ‘सेटिंग्स’ में जाएं। आगे ‘चैट सेटिंग्स’ में ‘मीडिया ऑटो डाउनलोड’ पर क्लिक करें। यहां आपको तीन विकल्पों- ऑडियो, इमेज और वीडियो के सामने दिए गए बॉक्स को अनचेक (यानी क्लिक कर उससे टिक हटाना होगा) करना होगा। यह काम करने के बाद ऑटो डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी। यानी इसके बाद जब कोई आपको कुछ भी मीडिया कंटेंट भेजेगा, तो वह डाउनलोड होने से पहले अनुमति मांगेगा। डाउनलोड होने के बाद वॉट्सऐप उन्हें एक फोल्डर में सेव कर लेता है, जो कि फोन की गैलरी (ऐप) खोलने पर नजर आता है।
iPhone पर इस तरह रोकी जाती है वॉट्सऐप में ऑटो डाउनलोडिंगः आईफोन में भी यह काम सेटिंग्स मीन्यू में जाकर आसानी से किया जा सकता है। आईफोन पर वॉट्सऐप की ‘सेटिंग्स’ में जाएं, जहां ‘डेटा एंड स्टोरेज यूसेज’ का विकल्प मिलेगा। यहां मीन्यू में सबसे ऊपर ‘मीडिया ऑटो-डाउनलोड’ का ऑप्शन भी होगा। ऑडियो, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स के लिए इसे कभी भी सेलेक्ट न करें।
वॉट्सऐप लाया नया फीचर, जानिए क्या है इसमें खास
फोन के वॉट्सऐप पर सिर्फ वही फाइलें खुलेंगी, जिन्हें यूजर मैनुअली डाउनलोड करेगा। अन्यथा बाकी मीडिया कंटेंट आएगा, तो पर वह दिखेगा नहीं। हालांकि, फोटो और वीडियो कई बार फोन के कैमरा रोल में भी नजर आने लगते हैं। ऐसा न हो, इसके लिए चैट की सेटिंग्स में जाएं। फिर सेव टू कैमरा रोल मीन्यू खोल लें, जिसके बाद उसे बंद (ऑफ) कर दें। अब भविष्य में आपके वॉट्सऐप पर आने वाले फोटो कैमरा रोल में नहीं आएंगे।