Rashmika Mandanna’s Deepfake Viral Video: मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका डीपफेक वीडियो (Deep Fake Video) है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से लगातार सेलिब्रिटीज से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक की टिप्पणी सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी रश्मिका के इस वीडियो वायरल होने के बाद बयान दिया है। उनका कहना है कि डीप फेक वीडियो ‘फेक न्यूज का ज्यादा खतरनाक और नुकसान पहुंचाने वाला’ तरीका है।

केंद्रीय मंत्री ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अब अप्रैल 2023 में बनाए गए आईटी नियम लागू होते हैं।

उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म का यह कानूनी दायित्व है कि किसी यूजर द्वारा कोई भी गलत सूचना पोस्ट ना की जाए। और जब किसी अन्य यूजर या सरकार द्वारा इसकी शिकायत की जाए तो 36 घंटे के अंदर यह भ्रामक जानकारी हटाई जाए। राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘अगर कोई प्लेटफॉर्म इसका पालन नहीं करता है तो नियम नंबर 7 लागू होगा और IPC की धाराओं के तहत पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्लेटफॉर्म को कोर्ट में घसीटा जा सकता है।’

आखिर किसका है वायरल हो रहा डीप फेक वीडियो?

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो असल में ब्रिटिश-इंडियन इन्फ्लुएंसर ज़ारा पटेल का है। इंस्टाग्राम पर जारा के 400,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वीडियो में जारा के चेहरे को डीप लर्निंग यानी डीप फेक AI टूल के जरिए रश्मिका के चेहरे से बदल दिया गया है।

वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी इस वायरल हो रहे वीडियो पर अपना कमेंट करते हुए कहा है कि इस पर कानूनी एक्शन लिए जाने की जरूरत है। बता दें कि अमिताभ के साथ ही रश्मिका ने बॉलीवुड में फिल्म Goodbye के साथ कदम रखा था।

बात करें डीप फेक की तो ये वो फोटोज, ऑडियो और वीडियो होते हैं जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एडिट किया जाता है। इन्हें मशीन लर्निंग मॉडल के जरिए क्रिएट किया जाता है जो तस्वीरों और वीडियो को बदलने के लिए न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है।