Raksha Bandhan 2023: राखी का फेस्टिवल भाई-बहन के अटूट बंधन और प्यार का प्रतीक है। राखी के इस मौके पर ना केवल भाई-बहन राखी बांधते हैं बल्कि एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपना प्यार भी ज़ाहिर करते हैं। इन उपहारों के साथ भाई-बहन हर साल कुछ यादें समेटना चाहते हैं जिन्हें जिंदगीभर के लिए सहेजा जा सके। अगर आपके भाई-बहन टेक्नोलॉजी से प्यार करते हैं और गैजेट्स के दीवाने हैं तो आपको अफॉर्डेबल प्राइस रेंज से लेकर प्रीमियम दाम में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से इन गैजेट्स को खरीद सकते हैं। हमने कुछ गैजेट्स की एक लंबी लिस्ट तैयार की है जिसमें से आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से प्रोडक्ट चुन सकते हैं। जानिए इनके बारे में…
Raksha Bandhan Financial Gift Ideas
Philips Sneaker Cleaner
अगर आपके भाई-बहन स्नीकर के शौकीन हैं तो फिलिप्स स्नीकर क्लीनर एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इस कॉम्पैक्ट और इफेक्टिव गैजेट के साथ आप अपने फेवरेट शूज को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस गैजेट में क्लीनिंग एक्शन के साथ यूजर्स हमेशा अपने स्नीकर को बेहतर तरीके से रख सकेंगे।
HP Chromebook 15.6
अगर आप अपने छोटे भाई-बहन को इस रक्षाबंधन लैपटॉप गिफ्ट करना चाहते हैं तो HP Chromebook 15.6 एक बढ़िया ऑप्शन है। 1.7 किलोग्राम वजन वाला यह एचपी लैपटॉप 15.6 इंच माइक्रो-एज एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इस लैपटॉप में Intel Celeron N4500 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप को 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
HP Smart Tank 580 Printer
एचपी स्मार्ट टैंक 580 प्रिंटर एक ऑल-इन-वन डिवाइस है। इस डिवाइस को प्रिंटर, स्कैनर और कॉपी करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रिंटर विंडोज, मैकोएस, ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस सपोर्ट करता है। लैपटॉप को 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Amazon Prime Subscription
अगर आपके भाई-बहन ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखने के दीवाने हैं तो ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन गिफ्ट के तौर एक पर शानदार ऑप्शन है। प्राइम बेनिफिट की बात करें तो यूजर्स को वन-डे डिलीवरी,ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ अनलिमिटेड 5 प्रतिशत कैशबैक, प्राइम वीडियो, ऐमजॉन म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और प्राइम गेमिंग जैसे फायदे ले सकते हैं। 1,500 रुपये में आप ऐमजॉन प्राइम की एक साल की मेंबरशिप ले सकते हैं।
Amazon Pay Gift Card
ऐमजॉन पे गिफ्ट कार्ड के साथ आप यह तय कर सकते हैं कि आपके भाई-बहन को वही उपहार मिले जो वे चाहते हैं। अमेजन गिफ्ट कार्ड को 50 से अधिक ऑनलाइन और नए डिजाइनों में प्रसिद्ध डिजिटल इलस्ट्रेटर एलिसिया सूजा ने तैयार किया है। ये गिफ्ट कार्ड 7 से अधिक स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। आप भाषा के बंधनों के बिना प्यार को कुछ नए अंदाज में व्यक्त कर सकते हैं। लाइफस्टाइल, एमएमटी और ताज, स्विगी वन लाइट जैसे ब्रांडेड गिफ्ट कार्डों के साथ बढ़िया ऑफर्स का फायदा लिया जा सकता है। अगर आपने अभी तक गिफ्ट नहीं लिया है तो लास्ट मिनट के लिए यह एक पर्फेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
Lenovo Tab M10 FHD Plus
लेनोवो टैब एम10 FHD प्लस एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी के लिहाज से एक शानदार पावरबैंक है। 20000mAh क्षमता के साथ आने वाले इस पावर बैंक में सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। यह पावरबैंक कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है।
Canon PowerShot V10
अगर आपके भाई-बहन को व्लॉगिंग का शौक है। और वह एक बेस्ट गो-टू कैमरा चाहते हैं तो PowerShot V10 एक पर्फेक्ट विकल्प है। कैनन के इस कैमरे से लो-लाइट में बेहतरीन वीडियो रिकॉर्ड होती है। कॉन्टेन्ट क्रिएशन की बात करें तो यूजर्स इस कैमरे से हाई-क्वॉलिटी फुटेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह कैमरा रियल-टाइम डिलीवरी जैसे लाइवस्ट्रीमिंग सपोर्ट करता है यानी आप बिना किसी टेंशन Camera Connect ऐप के जरिए फेसबुक या यूट्यूब पर सीधे लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इस कैमरे का वज़न 211 ग्राम है और इसमें बिल्ट-इन स्टैंड और माइक्रोफोन मिलते हैं। इस कैमरे में वाइड-ऐंगल लें, फेस ट्रैकिंग और स्मूथ स्किन टोन मोड जैसे फीचर्स हैं। यह कैमरा 39,995 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Fujifilm Instax Mini 9 Instant Camera
फ्यूजिफिल्म इंस्टैक्स मिनी 9 कैमरा एक बेहतर विकल्प है जिसे आप रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहनों को गिफ्ट कर सकते हैं। 4,999 रुपये में इस कैमरे को ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस कैमरे के साथ आप फोटो क्लिक करने के साथ ही तुरंत प्रिंट आउट ले सकते हैं। अगर आपके भाई-बहन को फोटोग्राफी का शौक है तो यह कैमरा एक शानदार ऑप्शन है।
ELS T-5000 TUFB
9,999 रुपये में आने वाले ELS T-5000 TUFB Single Trolley Computer Speaker से शानदार साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इन स्पीकर में कुल 30W साउंट आउटपुट दिया गया है। ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इन ट्रॉली कंप्यूटर स्पीकर में 5200mAh की रिचार्जेबल बैटरी है जिसके साथ 3 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। स्पीकर में 7 सेगमेंट LED डिस्प्ले, फुल-फंक्शन रिमोट हैंडसेट और एक मोबाइल फोन होल्डर दिया गया है।
Skyball Neo 20 Sound Bar
2,990 रुपये वाले स्काईबॉल नियो 20 साउंडबार से क्रिस्टल क्लियर साउंड मिलने का दावा है। इस साउंडबार के साथ आप गेमिंग और मूवी का मजा बढ़ा सकते हैं। एंटरटेनमेंट के शौकीन यूजर्स को यह साउंडबार काफी पसंद आएगा।