PUBG Mobile India Game: भारत में ये रॉयल बैटल गेम काफी पॉपुलर है और कुछ समय पहले जब PUBG Corporation ने गेम को फिर से री-लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसके बाद से प्लेयर्स PUBG के लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि PUBG Game को भारत में फिर से री-लॉन्च को लेकर कंपनी को भारत सरकार से मंजूरी मिलने में कुछ समस्याएं आ रही हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गेमिंग कंपनी आगे बढ़ने में सफल रही है। सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के पास PUBG India प्राइवेट लिमिटेड को 21 नवंबर को पंजीकृत किया गया है।
दो डायरेक्टर्स के नाम भी आ रहे हैं सामने: PUBG India Pvt. Ltd के दो डायरेक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं, इनमें से एक हैं कुमार कृष्णन अय्यर (Kumar Krishnan Iyer) और दूसरे हैं हयूनिल सोहन (Hyunil Sohn)।
PUBG Mobile India Game Release Date
PUBG Corporation की तरफ से फिलहाल पबजी मोबाइल की रिलीज डेट के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की गेम को जल्द प्लेयर्स के लिए री-लॉन्च किया जा सकता है।
क्या होगा पुराने डेटा का? गेम अगर वापस लौटकर आती है तो पबजी खेलने वाले प्लेयर्स के मन में ये सवाल है कि आखिर पुरानी प्लेयर आईडी का क्या होगा। हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि PUBG India यानी गेम के नए वर्जन में प्लेयर्स का पुराना डेटा जो पहले ग्लोबल सर्वर पर सेव सुरक्षित रहेगा।
ये भी पढ़ें- Upcoming Whatsapp Features: आने वाले हैं ये कमाल के फीचर्स, चैटिंग करना होगा मजेदार
PUBG Mobile India Game: इस बार होंगे कई बदलाव
पबजी मोबाइल इंडिया केवल नाम ही अलग नहीं है बल्कि इस पॉपुलर गेम का भारतीय वर्जन ग्लोबल वर्जन से अलग होगा। इंडियन वर्जन में ब्लड अब रेड के बजाय ग्रीन रंग में दिखाई देगा और गेम के शुरुआत से गेम के कैरेक्टर पूरे कपड़ों में नज़र आएंगे।

