PUBG Mobile Gameplay: PUBG मोबाइल दुनिया के सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम्स में से एक है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गेम अभी सीजन 12 (PUBG season 12) में है, लेकिन अगले हफ्ते यह सीज़न खत्म हो जाएगा।

सीज़न के खत्म होने से पहले पबजी मोबाइल को बनाने वाली कंपनी Tencent Games ने सीज़न के खत्म होने से पहले लकी मनी ट्री (Lucky Money Tree) इवेंट शुरू किया है। इस इवेंट में प्लेयर्स के पास iPhone 11 Pro और Apple AirPods जीतने का सुनहरा मौका है। ऐसा दूसरी बार है जब कंपनी प्लेयर्स को प्राइज जीतने का मौका दे रही है।

अगर आप भी पबजी खेलने के शौकीन हैं तो आप भी इनाम जीत सकते हैं। यह इवेंट 2 मई तक चलेगा और इसमें हर दिन प्लेयर्स को ट्री को शेक करने के लिए दो चांस दिए जाएंगे और लकी विनर को कंपनी हर दिन एक आईफोन 11 प्रो और दो एयरपॉड्स जीतने का सुनहरा मौका दे रही है।

 PUBG Mobile Gameplay
PUBG Mobile Gameplay: जानें, कैसे जीत सकते हैं इनाम

लकी मनी ट्री को शेक करना काफी आसान है, पहला चांस आपको गेम में लॉग-इन करने पर ही मिल जाएगा। लेकिन दूसरा चांस प्राप्त करने के लिए आपको अपनी पसंद के किसी भी एक मिशन को पूरा करना होगा।

कहां डिस्प्ले होंगे नाम

बता दें कि लकी विनर क नाम लकी ट्री पॉप-अप पेज पर दिखाई देंगे। साथ ही यहां आपको इस बात की भी जानकारी मिल जाएगी की आपको कौन सा मिशन पूरा करने के बाद ही ट्री को शेक करने का अवसर प्राप्त होगा। ट्री पर अलग-अलग प्राइज की तस्वीरें दिख रही हैं जो प्लेयर्स जीत सकते हैं।

प्लेयर्स को 8 बार ट्री शेक करने पर स्पेशल इन-गेम स्किल जीतने का भी मौका है। यदि आप भी इस स्किन को पाना चाहते हैं तो इसके लिए हर रोज चार दिनों तक दिन में दो बार लकी ट्री को शेक करना होगा।

COVID-19 India Tracker State-wise: कैसा है आपके शहर का हाल, Corona के हैं कितने मरीज, ऐसे पाएं जानकारी

OnePlus8 और OnePlus8Pro की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानें ऑफर और ऐसे करें बुक