मशहूर हैकिंग ग्रुप ShinyHunters ने पॉप्युलर एडल्ट वेबसाइट Pornhub के सदस्यों का डेटा चुराने का दावा किया है। बता दें कि कई बड़ी टेक कंपनियों के डेटा चोरी करने में इस हैकिंग ग्रुप का हाथ रहा है। इस एक्सटॉर्शन गैंग ने वेबसाइट को धमकी दी है कि वह उसके सदस्यों की सर्च और वॉच हिस्ट्री सार्वजनिक कर देगा।

बता दें कि पिछले सप्ताह Pornhub ने ऐलान किया था कि उसके एनालिटिक्स वेंडर Mixpanel में हुई डेटा ब्रीच का उस पर असर पड़ा है। यह सेंधमारी एक SMS फ़िशिंग अटैक के बाद हुई जिसके जरिए हैकर ग्रुप सिस्टम को एक्सेस करने में कामयाब रहा।

10 ग्राम सोने ने कराई 56000 से ज्यादा की कमाई, जानें 2025 में कुछ ऐसा रहा गोल्ड का सफर

PornHub ने कहा, ”सिक्यॉरिटी में हुई इस सेंधमारी से कुछ Pornhub Premium यूजर्स पर असर पड़ा है। इस ब्रीच से खासतौर पर कुछ चुनिंदा प्रीमियम यूजर्स प्रभावित हुए हैं। गौर करने वाली बात है कि यह सेंधमारी Pornhub Premium के सिस्टम में नहीं हुई। पासवर्ड्स, पेमेंट डिटेल्स और वित्तीय जानकारी सुरक्षित है और यह सार्वजनिक नहीं हुई है।”

गुड न्यूज! 2026 में प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी 9% तक बढ़ने की उम्मीद, नई रिपोर्ट में दावा

समचाार एजेंसी रॉयटर्स को दिए एक बयान में ShinyHunters ने कहा कि वे “Pornhub के डेटा को सार्वजनिक होने से रोकने और उसे डिलीट करने के बदले बिटकॉइन में फिरौती की मांग कर रहे हैं।”

ShinyHunters कौन हैं और क्या हैं?

शाइनीहंटर्स एक साइबर क्रिमिनल ग्रुप है जो उस समय चर्चा में आया जब Google की Threat Intelligence Report ने चेतावनी दी थी कि यह हैकिंग ग्रुप Gmail यूजर्स को निशाना बना रहा है।

यह ग्रुप पहली बार 2020 में सुर्खियों में आया था और दावा है कि उसने अब तक 91 सफल अटैक किए हैं। इन साइबर अपराधियों का मकसद मुख्यतौर पर पैसा कमाना होता है लेकिन कई कंपनियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए भी इन्हें जाना जाता है।

201 शाइनीहंटर्स ने कहा था कि उन्होंने 73 मिलियन AT&T ग्राहकों से ज्यादा का डेटा बेचा था। इसने Salesforce जैसी अन्य टेक कंपनियों को भी निशाना बनाया और Allianz Life के ग्राहकों और कॉर्पोरेट पार्टनर्स से जुड़े 2.8 मिलियन से ज्यादा रिकॉर्ड जारी किए। डेटा ब्रीच के उलट, जहां हैकर किसी कंपनी के डेटाबेस को एक्सेस कर वैल्यूएबल जानकारी निकालते हैं। ShinyHunters और ऐसे अन्य ग्रुप टेक कंपनियों को वॉइस-बेस्ड सोशल इंजीनियरिंग हमलों के जरिए निशाना बना रहे हैं जिसे विशिंग (vishing) के नाम से भी जाना जाता है।

सितंबर में हैकिंग ग्रुप ने लग्जरी ब्रैंड्स जैसे Gucci, Balenciaga और Alexander McQueen के संभवतः लाखों ग्राहकों का निजी डेटा चुरा लिया। इस साल की शुरुआत में Pandora, Adidas, Chanel, Tiffany & Co, और Cisco जैसी कंपनियों को भी उसी विशिंग (vishing) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके निशाना बनाया गया।