Poco X5 Pro 5G goes on sale via flipkart: पोको ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G लॉन्च किया था। अब सोमवार (13 फरवरी 2022) को यह स्मार्टफोन पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। नए पोको एक्स5 प्रो में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर कैमरा, 8GB तक रैम, 5000mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए पोको एक्स5 प्रो 5जी की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
POCO X5 Pro 5G Price in India, Launch Offers
पोको एक्स5 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है। पोको ने HDFC और ICICI बैंक के साथ इस फोन के साथ साझेदारी की है जिसके तहत क्रेडिट व डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट लेने पर फ्लैट 2000 रुपये की छूट मिलेगी।
Flipkart Axis Credit Card यूजर्स को फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
POCO X5 Pro 5G Specifications
पोको के लेटेस्ट X-Series स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले डॉल्बी विज़न और HDR10+ कॉन्टेन्ट जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
नए पोको एक्स5 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU दिए गए हैं। इसे TSMC के 6nm प्रोसेस पर मैन्युफैक्चर किया गया है। फोन में 6 व 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। हैंडसेट में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।
लेटेस्ट X-Series स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM2 सेंसर है। हैंडसेट में 2 मेगापक्सल मैक्रो व 8 मेगापक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी हैं। पोको के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
नया पोको एक्स5 प्रो 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के सात आता है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोनमें सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। हैंडसेट 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।
Poco X5 Pro स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक,हॉरिज़न ब्लू और पोको यलो कलर में आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.91 × 76.03 × 7.9mm और वज़न 181 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लनास और गैलिलियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। पोको एक्स5 प्रो स्प्लैश और डस्ट-रेजिस्टेंट (IP53 रेटिंग) ऑफर करता है।
22,999 रुपये वाले POCO X5 Pro 5G को बाजार में पहले से मौजूद Realme 10 Pro+, Redmi Note 12 Pro, OnePlus Nord CE 2 और Samsung Galaxy A33 5G से टक्कर मिलेगी।