POCO X3 Pro Discount Price: पोको एक्स 3 प्रो को भारत में 30 मार्च को लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 18999 रुपये है। कंपनी इस पर 8,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसे 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, कैमरा और बैटरी बैकअप के बारे में।

पोको ने इस ऑफर्स को अपग्रेड प्रोग्राम के तहत पेश किया है, जिसके बाद यूजर्स को यह लेटेस्ट कंफिग्रेशन वाला फोन सिर्फ 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दरअसल, पोको ने अपना सबसे पहले फोन पोको एफ1 फोन लॉन्च किया था और उसको एक्सचेंज पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि ICICI Bank Credit cards और EMI ट्रांजेक्शन पर फ्लिपकार्ट 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है। ऐसे में इस ऑफर्स में कुल 8000 रुपये की छूट मिल रही है।

POCO X3 Pro price in India

पोको एक्स 3 प्रो की भरात में कीमत 18,999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि 20,999 रुपये में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह पोन स्टील ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और गोल्डन ब्रॉन्ज कल वेरियंट में आता है। पोको एक्स 3 प्रो की पहली सेल 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

POCO X3 Pro upgrade program price in India

MODELACTUAL PRICEBANK OFFEREXCHANGE VALUEFINAL PRICE
POCO X3 Pro 6GB/128GBRs 18,999Rs 1,000Rs 7,000Rs 10,999
POCO X3 Pro 8GB/128GBRs 20,999Rs 1,000Rs 7,000Rs 12,999

Poco X3 Pro Specifications

पोको एक्स 3 प्रो में 6.67 इंच फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की परत चढ़ाई है। इस फोन में 5,160mAh की बैटरी दी है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 59 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देती है।

Poco X3 Pro कैमरा सेटअप

पोको एक्स 3 प्रो के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। यह कैमरा सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।