Smartphones under 20000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco X3 को लॉन्च कर दिया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस साल फरवरी में लॉन्च हुए Poco X2 का अपग्रेड वर्जन है पोको एक्स3। इस पोको फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप और जान फूंकने के लिए दमदार बैटरी दी गई है। आइए आपको Poco X3 की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Poco X3 specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला पोको एक्स3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर चलता है। फोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ और फोन एचडीआर 10 सर्टिफिकेशन के साथ उतारा गया है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्लीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: फोन में जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है। बता दें की फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है।

बैटरी क्षमता: स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Poco X3 Camera

फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64MP Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा है। साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.2 है।

साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है।

Upcoming WhatsApp Feature: ऐप में जल्द आने वाला है यूज़र्स के काम का ये फीचर, एक-साथ 4 डिवाइस में चला पाएंगे व्हाट्सऐप अकाउंट!

डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 165.3×76.8×9.4 मिलीमीटर और वज़न 215 ग्राम है।

Poco X3 Price in India

भारत में पोको एक्स3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है, वहीं, इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- Best Dual Selfie Camera Smartphones: ये हैं दो सेल्फी कैमरे वाले 5 बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

फोन के टॉप वेरिएंट वेरिएंट में ग्राहकों को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी, इस मॉडल का दाम 19,999 रुपये तय किया गया है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू और शेडो ग्रे। Poco X3 Sale की बात करें तो फोन की पहली सेल 29 सितंबर दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।