POCO X3 को भारत में बीते साल लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 6000 mAh बैटरी और 33 वाट के चार्जर के साथ आता है। इस फोन को 13,599 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो एक रिफर्बिश्ड फोन है और कैशीफाई नामक वेबसाइट पर लिस्टेड है। इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

पोको एक्स 3 के स्पेसिफिकेशन (Is Poco X3 worth buying?)

POCO X3 में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह डिस्प्ले HDR10 को सपोर्ट करता है, जो डिस्प्ले पर नजर आने वाले कंटेंट की क्वालिटी को बढ़ाता है। इस स्क्रीन में ऊपर की तरफ बीच में पंच होल कटआउट है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। (इसे भी पढ़ेंः 3 जून तक सस्ता मिल रहा है सैमसंग का ये फोन, जानें डिस्काउंट)

Poco X3 मोबाइल फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है, जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। साथ ही यह फोन 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 आधारित Poco launcher पर काम करता है। (इसे भी पढ़ेंः POCO भारत में ला रहा है अपना पहला 5G फोन, जानें कब होगा लॉन्च)

Poco X3 का कैमरा सेटअप

पोको एक्स 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जो 119 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के चार्जर के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। (इसे भी पढ़ेंः WhatsApp मैसेज पढ़ने के बाद भी भेजने वाले को नहीं चलेगा पता, जानें तरीका)

Poco X3 पर क्या है डील (Refurbished Is Poco X3 worth buying)

पोको एक्स 3 को फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 6 जीबी रैम मिलती है। लेकिन कैशीफाई से REFURBISHED पोको एक्स 3 को 13,599 रुपये में खरीद सकते हैं। कैशीफाई की लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस डील में आगे बढ़ने से पहले सभी शर्तो को अच्छे से पढ़ लें। यह एक REFURBISHED GOOD फोन है और इसे कंपनी ने डिस्क्रिप्शन में परिभाषित किया है।

सलाहः रिफर्बिश्ड फोन से लेने से पहले जान लें कि यह नए स्मार्टफोन नहीं होते हैं। यह अनबॉक्स होते हैं और इन्हें कुछ दिनों तक इस्तेमाल भी किया जाता है। ऐसे में इस डील में आगे बढ़ने से पहले अपनी तरफ से सभी जानकारी ध्यान से पढ़ लें।