Poco X2 India Launch Today: पोको एक्स2 स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। पोको ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को आज नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Poco X2 का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

Poco X2 स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा। Poco X2 Price in India की बात करें तो हाल ही में एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि भारत में पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है।

हाल ही में सामने आए टीज़र से इस बात का पता चला है कि यह फोन पिछले साल चीन में लॉन्च हुए Redmi K30 का ही अवतार हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग से इस बात की जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। Flipkart पर आगामी Poco X2 के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है।

Poco X2 Specifications

यदि यह बात सही निकलती है कि पोको एक्स2 पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी के30 का ही अवतार है तो इस आगामी फोन में भी समान स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं। Poco X2 में 6.67 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) हो सकता है।

फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर 10 और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आ सकता है। बैटरी क्षमता की बात करें तो Poco X2 में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 64MP प्राइमरी कैमरा Sony IMX686 लेंस, अपर्चर एफ/1.89 हो सकता है। साथ में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल-सेल्फी कैमरा, 20 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़ + 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ ग्लोनॉस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिल सकती है।

Samsung Galaxy A51 vs Xiaomi Redmi K20 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार

Samsung Galaxy A51 vs Samsung Galaxy A50s: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स