Poco X2 Flipkart Sale: अगर आप भी दो सेल्फी कैमरे वाले पोको एक्स2 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने भारत में लॉन्च हुए पोको एक्स2 की सेल आज एक बार फिर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। आइए अब आपको पोको एक्स2 की भारत में कीमत, सेल शुरू होने का समय, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Poco X2 Price in India

पोको एक्स2 का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/256 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 19,999 रुपये है।

पोको एक्स2 के तीन कलर वेरिएंट मार्केट हैं, मैट्रिक्स पर्पल, phoenix red और एटलेंटिस ब्लू। पोको एक्स2 की बिक्री दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Flipkart Offers

ऑफर्स की बात करें तो पोको एक्स2 के साथ फ्लिपकार्ट पर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट है। बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक है।


Poco X2 Flipkart Sale: जानें, ऑफर्स के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Poco X2 Specifications

फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन (1080×2400 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है और डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो पोको एक्स2 में 4,500 mAh की बैटरी जान फूंकने का काम करती है जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। रिटेल बॉक्स में 27 वॉट का फास्टर चार्जर भी मिलेगा। फोन लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी से लैस है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको एक्स2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर को भी फोन में जगह मिली है।

Poco X2 Camera: बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64MP Sony IMX686 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.89 है। 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर भी मिलेगा, अपर्चर एफ/2.4 है।

वीडियो कॉलिंग के लिए डुअल-सेल्फी कैमरा मिलेगा, 20MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर है। फोन RAW इमेज कैप्चर और 960FPS स्लो-मोशन कैप्चर और VLOG Mode जैसे फीचर्स के साथ आता है। लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो फोन का डाइमेंशन 165.3×76.6×8.79 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए पोको एक्स2 में जीपीएस, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी टाइप सी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और वाई-फाई 802.11 एसी सपोर्ट शामिल है।

Nokia 9 PureView: पांच रियर कैमरे वाला यह फोन हुआ 15,000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत

Realme X50 Pro 5G: दो सेल्फी कैमरों के साथ भारत का पहला 5जी फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां