Poco New Year Sale: आप भी अगर पोको ब्रांड का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर पोको न्यू ईयर सेल का आगाज़ हो गया है। चार दिनों तक चलने वाली Poco Sale 14 जनवरी तक लाइव रहेगी। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि पोको न्यू ईयर सेल के दौरान कौन-कौन से पोको स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है और ग्राहकों को मिलेगी कितने रुपये की छूट।

Poco C3 Price in India: 5000 एमएएच बैटरी और 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा वाले इस बजट स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को छूट के बाद 6,999 रुपये (एमआरपी 9,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब एमआरपी से यह फोन 3 हजार रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है।

Poco M2 Pro Price in India: 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर वाले इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसका मतलब एमआरपी से यह फोन एमआरपी से 4,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।

Poco M2 Price in India: इस बजट स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 23 प्रतिशत की छूट के बाद 9,999 रुपये (एमआरपी 12,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Vodafone Idea के इन 13 प्लान्स में मिलता है यूजर्स को यह खास बेनिफिट, जानें डिटेल्स

Poco X3 Price in India: पोको एक्स3 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20 प्रतिशत की छूट के बाद 15,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जा रहा है, यानी इस फोन पर एमआरपी से पूरे 4000 रुपये की बचत होगी।