Poco M6 Pro 5G Launched: पोको ने भारत में अपनी M Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। पोको एम6 प्रो देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक है। Poco M6 Pro 5G को देश में 9999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। Poco के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें पोको के इस हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Poco M6 Pro 5G कीमत और उपलब्धता
पोको एम6 प्रो 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को देश में 9,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। डिवाइस को फॉरेट्सट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 9 अगस्त से शुरू होगी।
Poco M6 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
पोको एम6 प्रो 5जी स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। पोको का यह फोन हाल ही में देश में लॉन्च हुए Redmi 12 5G को टक्कर देगा जो इसी प्रोसेसर के साथ आता है।
पोको के नए हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलते हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। एम6 प्रो 5जी में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 3.5एमएम हेडफोन जैक, IP53 रेटिंग और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स हैं।
Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ स्क्रीन रेजॉलूशन दी गई है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफपर करती है। हैंडसेट में 6GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।