Poco ने अपने नए 4G स्मार्टफोन Poco M5 के साथ एक बार फिर बजट सेगमेंट में एंट्री की है। पोको एम5 में कंपनी ने मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया है। पोको के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 11 SE से टक्कर मिलेगी। एक ही प्राइस सेगमेंट में आने वाले इन दोनों फोन में कौन है ज्यादा बेहतर? अगर 15000 रुपये से कम में फोन खरीदना चाहते हैं तो रेडमी और पोको के फोन में से किसे खरीदें? हम कर रहे हैं कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के आधार पर इन दोनों स्मार्टफोन्स की तुलना।
Poco M5 vs Redmi Note 11 SE vs Price in India
पोको एम5 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,499 रुपये में मिलता है।
रेडमी नोट 11एसई को भारत में 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 13,499 रुपये है।
Poco M5 vs Redmi Note 11 SE Display
पोको एम5 4G स्मार्टफोन में 6.58 इंच डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ल, एलसीडी पैनल के साथ आती है और इसका टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है।
वहीं रेडमी नोट 11एसई में 6.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया गया है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।
Poco M5 vs Redmi Note 11 SE Performance and UI
पोको एम5 में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। इसमें 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस में Turbo RAM फीचर भी है जिसके जरिए रैम को एक्सपेंड किया जा सकता है। पोको का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।
रेडमी नोट 11 एसई में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रेडमी नोट 11एसई ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड MIUI 12.5 के साथ आता है।
Poco M5 vs Redmi Note 11 SE Cameras
पोको एम5 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 11SE में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जो 64 मेगापिक्सल प्राइमरी,8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Poco M5 vs Redmi Note 11 SE Battery
पोको एम5 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वहीं रेडमी नोट 11 एसई को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो टाइप-सी पोर्ट के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी ने इस डिवाइस के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है।