Poco M4 Pro आज भारत में बिक्री के उपलब्ध हो चुका है। इसे 28 फरवरी को भारत में पेश किया गया था। Poco M4 Pro मीडियाटेक हेलियो जी 96 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 8 जीबी रैम के साथ टर्बो रैम दी गई है। इसकी खासियत यह है कि यह डिवाइस रैम को 11 जीबी तक बढ़ा सकती है। फोन में 6.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, 64MP एलईडी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है।
एम-सीरीज का पहला स्मार्टफोन जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Gorilla Glass 3 के साथ तीन कलर विकल्प येलो, पॉवर ब्लैक और कूल ब्लू में मौजूद है।
स्मार्टफोन की कीमत
इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के लिए 14,999 रुपये दिए गए हैं। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए कीमत 16,499 रुपये है। इसके अलावा 8GB RAM + 256GB वेरिएंट 17,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरु हो चुकी है।
फ्लिपकार्ट पर क्या है ऑफर्स
Poco M4 Pro के सभी वेरिएंट वाले फोन पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। HDFC बैंक के कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपये तक का डिसकाउंट मिल रहा है। साथ में ही गाना प्लस का छह महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। वहीं Google Pixel Buds A-Series true wireless stereo (TWS) को 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो फ्लिपकार्ट पर 7,649 रुपये में है।
Poco M4 Pro स्पेसिफिकेशन
पोको का यह स्मार्टफोन Android 11 के साथ MIUI 13 पर संचालित है। इसका स्क्रीन 6.43 इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 pixels) AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करता है। यह octa-core MediaTek Helio G96 SoC के साथ आता है, जो 8GB of LPDDR4x RAM के साथ कनेक्ट है। हालाकि इसे नई तकनीक के तहत 11GB रैम तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64MP, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 5000एमएएच की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो C टाइप चार्जर सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v5, a 3.5mm headphone jack, और IR Blaster,fingerprint scanner, facial recognition, ambient light sensor, proximity sensor, e-compass, accelerometer और gyroscope दिया गया है।