Poco ने इंडिया में अपना Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 2022 में कंपनी की ओर से ये पहली लॉन्चिंग है। जिसमें पोको ने 90HZ रिफ्रेशिंग रेट की डिस्प्ले दी है जिसे मीडिया टेक डायमेसिटी चिपसेट सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने गेमर्स के लिए ड्यूल स्पीकर सेटअप भी दिया है और इस स्मार्टफोन में पोको ने वर्चुअल एक्सपेंडेबल मेमोरी का फीचर भी दिया है जिसे टर्बो रैम कहा जाता है। आइए जानते है Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन का प्राइस – पोको ने अपने M4 Pro 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये देने होंगे। वहीं इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है और Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। जिसमें कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कैपिसिटी दी है।

Poco M4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन – पोको के इस स्मार्टफोन में 5G स्पोर्ट के साथ 6.6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। जिसके रिफ्रेशिंग रेट 90HZ है। वहीं इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को पंच होल कट के साथ डिजाइन किया गया है। जो 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर गैमुट देती है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि, पोको ने कीमत कम रखने के लिए AMOLED के बजाय LCD पैनल का इस्तेमाल किया है।

पोको ने इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेस्टिक 810 ओक्टा-कोर चिपटेस को 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। वहीं इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। पोको ने M4 Pro 5G स्मार्टफोन में MIUI 12.5 एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो आने वाले दिनों में एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 वर्जन के साथ आएंगा।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 2 5G : वनप्लस अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन इस तारीख को करेगी लॉन्च, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप- पोको ने इस 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए आपको Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 16MP का शूटर दिया गया है।

अगर बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh का बैटरी पैक दिया है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, 4G LTE, 5G, Bluetooth 5.1 और GPS कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में हैडफोन जैक भी दिया है।